scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशडोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सभी देशों को अपनी सीमा सुरक्षित रखने का हक़, मोदी को बताया टफ नेगोशिएटर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- सभी देशों को अपनी सीमा सुरक्षित रखने का हक़, मोदी को बताया टफ नेगोशिएटर

उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देश मिलकर एक समृद्ध दुनिया बनाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में अमेरिका और भारत की सेनाओं ने जो साझा सैन्य अभ्यास किया था, वो बेहद उम्दा था.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत ‘नमस्ते’ के साथ की. इसके बाद उन्होंने कि उनकी पत्नी मेलानिया और वो इतनी दूर भारत इसलिए आए क्योंकि वो भारतीय को बताना चाहते हैं कि अमेरिका भारत से प्यार करता है.

इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी ने अमेरिका के एक बड़े फुटबॉल स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ का कार्यक्रम किया था वैसे ही वो विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ का कार्यक्रम करने आए हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद भारत का उनके दिल में विशेष स्थान होगा.

ट्रंप ने कहा कि इसी शहर में पीएम मोदी ने चाय बेचने का काम किया था. फिर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक कहानी की तरह हैं और यही बात भारत के मामले में भी लागू होती है. उन्होंने कहा कि भारत से पूरे मानवता को उम्मीद मिलती है.

उन्होंने कहा कि देखते ही देखते भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था, सबसे बड़ा लोकतंत्र बन गया और देखते ही देखते 270 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हर घर में बिजली पहुंची और भारत में बहुतायत लोगों तक इंटरनेट पहुंचा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों तक सिलेंडर कनेक्शन और टॉयलेट पहुंचाए. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में हर रोज़ न जाने कितने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक देश के तौर पर भारत में भरपूर उम्मीदें हैं.

उन्होंने कहा कि भारत ने ये सब एक लोकतांत्रिक और सहनशील देश के तौर पर किया है. इन्हीं वजहों से बीते 70 सालों में भारत ने जो हासिल किया है उसकी मिसाल कहीं और नहीं मिलती है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे देशों के बीच में कई मतभेद हैं लेकिन हमने उन्हें पार पाया है.

अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर हमें पता है कि हम महान काम करने के लिए पैदा हुआ हैं. इसी वजह से दोनों देशों के लोग हमेशा बेहतर करने के प्रयास में होते हैं. उन्होंने कहा कि भारत वो देश है जो हर साल 2000 फिल्में बनाता है और कहा कि दुनिया भर के लोग भांगड़ा और डीडीएलजे से लेकर तक का आनंद लेते हैं.

इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में सचिन और कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के फेम की बात कहते हुए कहा कि भारत ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा भी बनाई. इस दौरान उन्होंने होली और दिवाली जैसे त्यौहारी के गरिमा का भी उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि ये तारीफ की बात है कि कैसे भारत में सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे लाखों भारतीय मूल के लोग अमेरिका के दोस्त और शानदार लोग हैं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अमेरिका में विज्ञान समेत अन्य क्षेत्रों में में अमेरिकी भारतीयों की भूमिका है.

उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले वो अपनी पत्नी के साथ गांधी आश्रम भी गए थे जहां से उन्होंने नमक आंदोलन की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने बताया कि यहां से वो ताजमहल और दिल्ली जाएंगे.

ट्रंप ने मोटेरा से दिया चुनावी भाषण

उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका में रह रहे चार में एक एक भारतीय गुजरात से आता है. उन्होंने बताया कि अमेरिका सबसे अच्छे दौर से गुज़र रहा है और लोगों के ख़ूब नौकरियां और समृद्धि है. उन्होंने अमेरिका सेना को और मज़बूत करने में ख़रबों के ख़र्च का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देश मिलकर एक समृद्ध दुनिया बनाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में अमेरिका और भारत की सेनाओं ने जो साझा सैन्य अभ्यास किया था वो बेहद उम्दा था. इसके बाद अमेरिका की डिफेंस इंडस्ट्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस दौरे में वो भारत को स्टेट ऑफ द आर्ट हेलिकॉप्टर बेचे हैं.

ट्रंप ने कहा कि दोनों देश मिलकर मंगलावर को 3 बिलियन डॉलर का व्यापार समझौत करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों ही देश इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि हमने आईएसआईएस को तबाह किया और इसके मुखिया बगदादी को मार गिराया. उन्होंने अमेरिका ने साफ कर दिया है इसके दरवाजे कट्टरपंथियों के लिए बंद होंगे.

उन्होंने कहा इसके लिए उन्होंने बॉर्डर से उनके देश में प्रवेश के नियम सख़्त किए हैं और हर देश को इसका अधिकार है. उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते बहुत बेहतर हैं जिसकी वजह से उन्हें लगता है कि इसके दुनिया भर के हालात बेहतर होंगे.

उन्होंने कहा कि दोनों देश निवेश में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि बातचीत से बेहतर रास्ता निकलेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है. उन्होंने समृद्ध अमेरिका भारत के लिए बेहतर होगा.

उन्होंने नौकरशाही और रेड टेप हटाने पर जारी काम पर भी बात कही. दोनों देश साथ मिलकर अंतरिक्ष में खोज पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य बहुत उज्जवल है और पीएम मोदी इसे और मज़बूत कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान गंगा नदी और जामा मस्जिद को भारत की धरोहर बताते हुए इनकी तारीफ की.

उन्होंने कहा कि भारत इसकी किताबों में नहीं बल्कि यहां के 125 करोड़ लोगों में बसता है. उन्होंने कहा कि इन्होंने 70 सालों से देश की आज़ादी को संजोए रखा है और देश को बेहतर बनाया है. भाषण के अंत में उन्होंने ऐसे स्वागत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.

share & View comments