scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअमेरिकी दूतावास ने वीजा धोखाधड़ी मामले में फर्जी दस्तावेजों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

अमेरिकी दूतावास ने वीजा धोखाधड़ी मामले में फर्जी दस्तावेजों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक और वित्तीय दस्तावेज जमा करने के संबंध में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यहां स्थित अमेरिकी दूतावास में विदेशी (नागरिक) आपराधिक जांच कार्यालय द्वारा हाल में चाणक्यपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपियों की पहचान मंदीप सिंह और जरनैल सिंह के रूप में हुई है।

अमेरिकी दूतावास ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों और झूठे दावों एवं गलत बयानों के आधार पर वीजा प्राप्त करने के लिए अमेरिकी दूतावास और अमेरिका सरकार को धोखा देने की साजिश रची।

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘अमेरिकी दूतावास दिल्ली पुलिस और भारत सरकार से इस जांच को यथासंभव शीघ्रता से करने के लिए सहयोग का अनुरोध करता है। धोखाधड़ी से अमेरिकी यात्रा दस्तावेज हासिल करने के प्रयास से जुड़े मामले एक गंभीर सुरक्षा मामला है जो अमेरिका और भारत, दोनों को प्रभावित करता है।’’

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments