scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी बेंगलुरु की पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी बेंगलुरु की पहली आधिकारिक यात्रा पर आएंगे

Text Size:

बेंगलुरु, 24 मई (भाषा) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर बेंगलुरु आएंगे। उन्होंने बेंगलुरुवासियों से सलाह मांगी कि उन्हें यहां किन जगहों पर घूमना चाहिए, क्या खाना चाहिए और क्या अनुभव लेने चाहिए।

गार्सेटी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘नमस्कार बेंगलुरु! मैं भारत की सिलिकॉन वैली और अमेरिका-भारत अंतरिक्ष कार्यक्रम के केंद्र इस शहर के बारे में जानने के लिए उत्साहित हूं। जब मैं अपनी यात्रा की तैयारी कर रहा हूं, तो मैं यह जानने को उत्सुक हूं कि बेंगलुरू में कौन सी जगह देखने लायक है और कौन सा एक व्यंजन है जो मुझे यहां रहते हुए जरूर चखना चाहिए।’’

वीडियो में उन्होंने कहा, ‘नमस्कार बेंगलुरु, मुझे आशा है कि आप अच्छे होंगे और मैं इस सप्ताह राजदूत के रूप में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर बेंगलुरू आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। सिर्फ बेंगलुरु ही नहीं बल्कि नम्मा ऊरू (हमारा बेंगलुरु)। तो मैं आपकी सलाह चाहता हूं। मुझे कौन सी जगह देखनी चाहिए? मुझे कौन सा भोजन खाना चाहिए? मुझे कौन सी चीजों का अनुभव करना चाहिए?’

उन्होंने बेंगलुरुवासियों से इस संबंध में अपने विचार भेजने के लिए कहा।

भाषा शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments