scorecardresearch
Monday, 5 January, 2026
होमदेशयूपीएससी शिक्षक और आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की

यूपीएससी शिक्षक और आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सिविल सेवा अभ्यर्थियों को शिक्षा देने वाले और ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ अवध ओझा ने मंगलवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की।

ओझा ने यह घोषणा अपना पहला चुनाव हारने के लगभग 10 महीने बाद की है। उन्होंने दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

ओझा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आदरणीय अरविंद, मनीष, संजय, सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, नेता आदि- आप सभी का हृदय से धन्यवाद। आपने मुझे जो प्रेम और सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी रहूंगा। राजनीति से संन्यास लेना मेरा निजी निर्णय है। अरविंद, आप एक बहुत बड़े नेता हैं। जय हिंद।’’

उन्होंने कहा कि प्यार देने के लिए पटपटगंज के लोगों का विशेष धन्यवाद।

इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ‘एक्स’ पर कहा कि ओझा को पार्टी ने टिकट इस बात को ध्यान में रखते हुए दिया था कि चुनाव नतीजे चाहे जो भी हों, वह आम आदमी पार्टी के साथ काम करेंगे।

भारती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं लेकिन राजनीति कोई अल्पकालिक काम नहीं है और आपके जैसी परिपक्वता और पहचान वाले व्यक्ति को राजनीति में कदम रखने से पहले, वह भी आम आदमी पार्टी के साथ, विकल्पों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए था।’’

मालवीय नगर के पूर्व विधायक ने कहा कि कई ऐसे लोग थे जिन्होंने शुरू से कड़ी मेहनत की है और जिन्हें पटपड़गंज से टिकट दिया जा सकता था, ‘‘लेकिन पार्टी ने यह विश्वास करते हुए आपको वह मौका दिया कि चुनावी परिणाम चाहे जो हों, आप हमारे साथ मिलकर काम करेंगे।’’

भारती ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी भारत का भविष्य है और हमें इसे सभी राज्यों में सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कौन-सी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आम लोगों की अन्य बुनियादी जरूरतों में सुधार की बात करती है…।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दल तो जनता की चिंताओं पर बात भी नहीं करते।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments