scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशजुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने पर हुआ बवाल, छह लोग गिरफ्तार

जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने पर हुआ बवाल, छह लोग गिरफ्तार

Text Size:

अमरोहा (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (भाषा) अमरोहा जिले के चंगा दरवाजा इलाके में होली के जश्न में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंगा दरवाजा इलाके में जुमे की नमाज के दौरान कुछ लोग होली के मौके पर डीजे बजा रहे थे। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें नमाज खत्म होने तक डीजे बंद करने को कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक होली खेल रहे लोग ‘योगी फिर आयो रे’ गीत पर नृत्य कर रहे थे। तभी मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने उन्हें नमाज के दौरान डीजे बंद करने का आग्रह किया लेकिन नृत्य कर रहे लोग नहीं माने, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सं सलीम

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments