शिलांग, चार फरवरी (भाषा) मेघालय सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 37 वर्ष कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना में मेघालय सरकार द्वारा दोनों श्रेणियों में अधिकतम आयु सीमा में ढील देने के निर्णय को मंजूरी दे दी। इससे पहले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 27 साल थी जबकि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए यह सीमा 32 वर्ष थी।
मेघालय की मुख्य सचिव आर वी सूचियांग ने कहा कि अधिकतम उम्र की सीमा में यह छूट कुछ विशिष्ट पदों को छोड़कर सभी श्रेणियों के पदों के लिए लागू होंगी।
भाषा रवि कांत उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.