ग्वालियर (मध्यप्रदेश), नौ सितंबर (भाषा) केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत की मोबाइल ऐप आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई केवल भारत और पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह विश्वव्यापी हो चुका है।
ग्वालियर-चंबल अंचल के तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे सिंधिया ने दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में यूपीआई और वैश्विक डाक-सेवा संघ (यूपीयू) के समन्वय से चलाई जाने वाली परियोजना का उल्लेख करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूपीयू से दुनिया के 193 देश जुड़े हुए हैं और भारतीय डाक विभाग का यूपीयू से समझौता हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता डिजीटल भुगतान प्रणाली यूपीआई को लेकर है। यूपीआई केवल भारत या अन्य पड़ोसी देशों तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह अब विश्वव्यापी हो चुका है। यह सब कुछ संभव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ निश्चय के कारण हुआ है।’’
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने नेपाल में जारी हिंसा को दुखद करार दिया और कामना की कि वहां जल्द शांति बहाल हो।
उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल का भारत के साथ गहरा रिश्ता है और सिंधिया परिवार के भी पारिवारिक संबंध हैं।’’
भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.