गाजियाबाद, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति की उसकी बहन के प्रेमी ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदग्राम क्षेत्र में शनिवार रात पुराने बस अड्डे के पास सुनील यादव नामक एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई पीयूष (24) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि सुनील यादव का पीयूष की 21 वर्षीय बहन के साथ संबंध थे जिसका पीयूष ने कई बार विरोध किया था। पुलिस ने यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा
सं सलीम रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
