लखनऊ, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 ऐसे जरुरतमंद लोग पहुंचे, जिन्होंने शासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।
शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मदद मांगने वाले हर मरीज व जरुरतमंद की सहायता की और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66,874 जरुरतमंदों के लिए 13.44 अरब रुपये से अधिक की सहायता मुहैया कराई।
बयान के अनुसार केवल कैंसर के ही 7,570 मरीजों को 1.66 अरब रुपये की मदद दी गई, जबकि किडनी के उपचार, किडनी ट्रांसप्लांट और इसके बाद के उपचार के लिए लगभग 1729 मरीजों को 33.12 करोड़ रुपये की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा अग्निकांड से हुई क्षति, मृतक के आश्रितों, पुत्री के विवाह, शिक्षा आदि के लिए भी प्रशासन की ओर से लोगों को वित्तीय मदद दी गई।
भाषा
आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.