मुजफ्फरनगर, चार मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला ममता (40) की मौत हो गयी जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका पति राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
खतौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश कुमार के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.