कौशांबी (उप्र), 18 अगस्त (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला के रविवार को आत्महत्या करने के बाद उसके भतीजे ने भी सोमवार को जहर खा लिया। उसने बताया कि महिला और भतीजे के बीच कथित रूप से प्रेम प्रसंग था।
मंझनपुर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मृतका विमला देवी (36) के भाई हनुमत सिंह ने भतीजे विशोक उर्फ रामराज (20) के विरुद्ध विमला को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में तहरीर दी है।
उन्होंने बताया कि हटवा रामपुर गांव निवासी विमला और उसके भतीजे विशोक के बीच लगभग दो साल से कथित रूप से प्रेम संबंध थे और विमला का पति पिंटू आजीविका कमाने के लिए बाहर काम करता है।
उन्होंने बताया कि चाची और भतीजे के कथित प्रेम प्रसंग की बात जब अन्य परिजन पता चली तो आपस में विवाद हुआ और मामला पुलिस तक जा पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करा दिया गया था।
सिंह ने बताया कि रविवार को विमला देवी ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद विशोक ने भी सोमवार को जहर खा लिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है।
हनुमत सिंह का आरोप है कि विशोक उसकी बहन को परेशान कर रहा था और अवैध संबंध बनाने का प्रयास करता था जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.