( तस्वीर सहित )
लखनऊ, 29 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
उप्र विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ और 23 नवंबर को मतगणना हुई थी। इस उपचुनाव में भाजपा के छह और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक विधायक निर्वाचित हुए। दो सीटों करहल और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी विजयी हुई थी।
शुक्रवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक… कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य (सभी भाजपा) तथा मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल ने शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्रीगण और विधायक मौजूद थे।
इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी से सीसामऊ से निर्वाचित नसीम सोलंकी को सदस्यता की शपथ दिलाई थी।
भाषा आनन्द मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.