scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशउप्र : गोरखपुर में हमले में घायल युवक की मौत के बाद हंगामा

उप्र : गोरखपुर में हमले में घायल युवक की मौत के बाद हंगामा

Text Size:

गोरखपुर, 26 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चार दिन पूर्व एक हमले में घायल हुए युवक की मौत के बाद मंगलवार को गोरखनाथ थाना इलाके में एक अस्पताल के सामने भीड़ जुट गई और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, जिसमें थाना प्रभारी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि भवन निर्माण सामग्री के व्यापारी और आम आदमी पार्टी के पूर्व वार्ड पार्षद उम्मीदवार कुंजबिहारी निषाद (27) की सुबह एक निजी अस्पताल में मस्तिष्क की चोटों के कारण मौत हो गई।

निषाद पर 23 अगस्त को उस समय हमला किया गया था जब वह स्थानीय निवासी अभिषेक पांडेय से 50,000 रुपये वसूलने गए थे। पांडेय और उसके साथियों ने कथित तौर पर निषाद और उनके रिश्तेदार पर लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

युवक की मृत्यु के बाद परिवार और समर्थक मैरीगोल्ड अस्पताल के बाहर जमा हो गए और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव किया, जिसमें गोरखनाथ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशिभूषण राय घायल हो गए। सिर में चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुंजबिहारी निषाद की शिकायत पर पहले 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने बताया कि ‘आज की घटना के सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। यातायात बहाल हो गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments