देवरिया (उप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में आमने-सामने से आ रहीं दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात लगभग 1:30 बजे बघौचघाट-पकहा मार्ग पर तलवार गाँव के समीप एक पुलिया के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए।
इन दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर चार, जबकि दूसरी पर तीन युवक सवार थे। स्थानीय लोगों ने बघौचघाट थाने को दुर्घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय पुलिस बल और डायल 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बघौचघाट पहुँचाया। वहाँ से डॉक्टरों ने सभी घायलों को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर डॉक्टरों ने रामनगर निवासी शिवम (17) और कोईलसवा निवासी शंभू (21) को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों विकास साहनी (17), नितीश साहनी (18), अमित यादव (18), राकेश कुशवाहा (16), दिनेश यादव (15) का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। ये लोग कोईलसवा गाँव के निवासी हैं।
बघौचघाट थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं. जफर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.