scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशउप्र: फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, पांच श्रमिक जख्मी

उप्र: फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, पांच श्रमिक जख्मी

Text Size:

सहारनपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को शेखपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग में दो मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य श्रमिक घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने बताया कि शेखपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी का बॉयलर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल पांच अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि बॉयलर के धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी और धमाके के बाद आग की लपटें व धुएं का गुबार दिखाई दिया।

बिंदल ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये और फैक्टरी परिसर को सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी का उद्घाटन 19 अक्टूबर को किया गया था और इसका मालिक ब्रजेश प्रजापति नाम का व्यक्ति है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments