बलिया (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रेवती कस्बा के वार्ड नं 12 के निवासी साहिल यादव (18) तथा मुकेश साहनी (18) मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर बेलहरी जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट बेलहरी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल मुकेश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना में नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव निवासी श्याम बिहारी यादव (52) मंगलवार अपरान्ह में कोटवा नारायणपुर गांव से घर जा रहे थे, तभी कोरंटाडीह गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि इस मामले में मृतक के भतीजे जयपाल यादव की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
