फिरोजाबाद (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) फिरोजाबाद नगर के उत्तर थाना क्षेत्र में धन के लेन—देन के विवाद में आगरा के एक ट्रांसपोर्टर की उसके साझीदार ने अपने साथियों की मदद से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आगरा के महावीर नगर निवासी 50 वर्षीय बालमुकुंद दुबे साझीदारी में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे। वह शनिवार को ट्रक पर माल लदवाकर रविवार को फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी स्थित ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आये थे।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि बालमुकुंद दुबे ट्रक से सामान उतरवा रहे थे तभी उनका साझीदार गजेंद्र सिंह अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा। इस दौरान बालमुकुंद और गजेंद्र के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। देखते ही देखते बात बढ़ गयी और गजेंद्र तथा उसके साथियों ने बालमुकुंद पर हमला कर दिया और पीट—पीट कर लहूलुहान कर दिया।
प्रसाद ने बताया कि पिटाई से बेहोश बालमुकुंद को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की पृष्ठभूमि में धन के लेन—देन का विवाद बताया जा रहा है। बालमुकुंद के परिजनों की तहरीर पर गजेंद्र सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
