scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशउप्र : अलीगढ़ में कॉलेज परिसर में छात्रा पर चाकू से हमला

उप्र : अलीगढ़ में कॉलेज परिसर में छात्रा पर चाकू से हमला

Text Size:

अलीगढ़, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार को एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की एक छात्रा पर कॉलेज परिसर में अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू मारकर घायल किये जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।

टीका राम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हुई इस घटना के विरोध में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा कॉलेज के एनसीसी परिसर में थी तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से प्रहार किये। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वह अपने परिवार को फोन करके घटना के बारे में जानकारी देने में कामयाब रही। इसके बाद परिजन उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार वह फिलहाल खतरे से बाहर है।

टीका राम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद छात्रा के परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए।

हमले की खबर फैलते ही कुवारसी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित कॉलेज गेट के बाहर भीड़ जमा हो गई और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर स्थिति को संभाला।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। घटना के मद्देनजर कॉलेज के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments