scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशउप्र : कन्नौज में एसआईआर मामले पर सपा प्रमुख ने की पूर्व भाजपा सांसद की आलोचना

उप्र : कन्नौज में एसआईआर मामले पर सपा प्रमुख ने की पूर्व भाजपा सांसद की आलोचना

Text Size:

कन्नौज (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के एसआईआर के बारे में दावे को लेकर बुधवार को कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की आलोचना की।

पाठक ने दावा किया था कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद कन्नौज की तीनों विधानसभा सीटों से करीब तीन लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे।

सपा के अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

पाठक ने कहा था कि अगर एसआईआर की प्रक्रिया गंभीरता से की गयी तो समाजवादी पार्टी चुनाव में ”दूरबीन से भी दिखाई नहीं देगी।”

भाजपा नेता ने इस बात पर बल दिया कि हर (तीन में से) विधानसभा क्षेत्र से लगभग एक लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे और इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए पाठक के इस बयान को ‘बेहद आपत्तिजनक’ बताया और सवाल किया कि क्या पूर्व सांसद वैध मतदाताओं के नाम हटाने की वकालत कर रहे हैं।

यादव ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।’

सपा अध्यक्ष ने कहा कि ये टिप्पणियां भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की बताई गई स्थिति के विपरीत हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिशों को उजागर करती हैं।

पाठक ने कहा था कि एसआईआर निर्णायक साबित होगा और यह जिले में सपा के लिए ताबूत में ‘आखिरी कील’ साबित होगा।

बहरहाल, इस मुद्दे पर कन्नौज में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। विपक्ष ने यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि मतदाता सूची के एसआईआर के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं काटा जाए।

सुब्रत पाठक कन्नौज से भाजपा के सांसद थे। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें पराजित किया था।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments