scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशउप्र: लोनी के पूर्व पार्षद की रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या की

उप्र: लोनी के पूर्व पार्षद की रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या की

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), चार फरवरी (भाषा) लोनी में एक पूर्व पार्षद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि निजी दुश्मनी के चलते कर्ण चौधरी (57) को उनके रिश्तेदार जितेंद्र उर्फ मिंटू ने चौधरी को गोली मार दी।

पुलिस ने कहा कि मिंटू के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन पहले मिंटू की बेटी घर छोड़कर कुछ दोस्तों के साथ चली गई थी और मिंटू को शक था कि इसमें चौधरी ने उसकी सहायता की।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा कि इस घटना के बाद से मिंटू चौधरी से दुश्मनी रखने लगा था। राजा ने कहा कि चौधरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि लोनी बॉर्डर के जवाहर नगर में रहने वाला मिंटू का पूरा परिवार उसके साथ फरार है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments