वाराणसी, 21 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक कॉलोनी में बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरुणा क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि सारनाथ थानाक्षेत्र स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी में मोटरसाकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर महेन्द्र गौतम (43) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया कि आस-पास मौजूद लोग महेन्द्र को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें बनायी गयी हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
भाषा सं. सलीम सुरभि जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.