scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशउप्र : प्रयागराज में आवाहन अखाड़ा के पीठाधीश्वर सड़क दुर्घटना में घायल

उप्र : प्रयागराज में आवाहन अखाड़ा के पीठाधीश्वर सड़क दुर्घटना में घायल

Text Size:

प्रयागराज, 27 दिसंबर (भाषा) आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर (पीठाधीश्वर) अरुण गिरि जी महाराज शुक्रवार रात नवाबगंज क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी महाराज ने बताया कि अरुण गिरि जी महाराज बृहस्पतिवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंचे थे और आज वह लखनऊ से प्रयागराज मेला क्षेत्र आ रहे थे। नवाबगंज के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने अरुण गिरि जी के वाहन को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अरुण गिरि को मामूली चोट लगी है.. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और सभी तरह की जांच कराई जा रही है।

प्रकाशानंद जी महाराज ने बताया, “हमें लगता है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है क्योंकि महाराज जी (अरुण गिरि) आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर के साथ ही पंजाब के एक बड़े हिंदू संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक भी हैं।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह से मेले में आतंक फैलाने की धमकी दी गई है, इस कथित दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि टक्कर मारने वाले वाहन का चालक भाग गया है। साथ ही महाराज जी को वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की हम सरकार से मांग करते हैं।”

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments