scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशउप्र : गाजीपुर में जमीन के लिये माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

उप्र : गाजीपुर में जमीन के लिये माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Text Size:

गाजीपुर, 27 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमीन के एक टुकड़े की खातिर रविवार को एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

जिले के पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के डीलिया गांव में अभय यादव नामक व्यक्ति ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और बहन कुसुम देवी (36) की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभय अपने माता-पिता द्वारा छोटी बहन कुसुम को जमीन का एक हिस्सा देने से नाराज था। इसी को लेकर उसने दोपहर में तीनों की कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उसे पकड़ने के लिये पुलिस की टीम बनाई गई हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments