(अतिरिक्त सामग्री के साथ रिपीट)
मुजफ्फरनगर, 27 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के निकट हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का भी एक व्यक्ति शामिल है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक कश्यप (22) के रूप में हुई है, जो मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल था।
उन्होंने बताया कि कार्तिक के चाचा बाबूराम के मुताबिक इस घटना में कार्तिक के पिता मिंटू कश्यप समेत परिवार के अन्य पांच लोग घायल हुए हैं।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से सहानुभूति प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल मंगलवार रात परिवार के घर पहुंचे।
घायलों के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं मिलनी है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंदिर के मार्ग पर मंगलवार को हुए भूस्खलन के बाद मलबे के नीचे से बचावकर्मियों द्वारा और शव निकाले जाने के बाद भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
उन्होंने बताया कि लगातार और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.