scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशउप्र : हत्या के मामले में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उप्र : हत्या के मामले में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Text Size:

प्रयागराज, 27 अक्टूबर (भाषा) नगर के धूमनगंज थाना अंतर्गत रोडवेज के संविदा चालक रावेंद्र उर्फ मुन्नू की हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को रविवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि रावेंद्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अली को रविवार की देर रात लाल बिहारा में एक खंडहरनुमा कोठरी के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उस पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि थाना धूमनगंज, थाना कर्नलगंज और एसओजी की टीम जब मौके पर पहुंची तो दो आरोपियों- अली और नूरैन ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अली के पैर में गोली लगी, जबकि नूरैन अंधेरे में भाग निकला।

शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय निवासी रावेंद्र की पिछले दिनों मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी। रावेंद्र के भाई नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मरियाडीह गांव के निवासी हसनैन, नूरैन, अली, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों में से प्रत्येक पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। इन अभियुक्तों को पनाह देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा राजेंद्र

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments