मुजफ्फरनगर, 25 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण उस पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर ने यहां बताया कि छपार थाना क्षेत्र के बरला बसेडा मार्ग पर दौलतपुर गांव में रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार वंश कश्यप (28) और राहुल कश्यप (26) नामक युवकों की मौत हो गई जबकि गौरव नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
