scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशउप्र : गोंडा में सास-बहू ने एक साथ की आत्महत्या

उप्र : गोंडा में सास-बहू ने एक साथ की आत्महत्या

Text Size:

गोंडा, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला और उसकी बहू ने एक साथ आत्महत्या कर ली। दोनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पारिवारिक कलह से तंग आकर लक्ष्मणपुर लाल नगर गांव में बहू संगीता देवी (35) ने पहले घर में फांसी लगाकर जान दी। इसके कुछ देर बाद संगीता की सास छोटका देवी (62) ने नजदीक के एक खेत में जाकर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना के वक्त घर में केवल संगीता का दिव्यांग ससुर ब्रजराज और डेढ़ साल का मासूम बच्चा मौजूद था।

पाण्डेय ने बताया कि पुलिस जांच में यह सामने आया है कि संगीता ने घर के अंदर साड़ी से फांसी लगाई थी। जब बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और सब्बल से टीन शेड तोड़ा गया, तब तक संगीता की मौत हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, संगीता दो दिन पहले ही अपने मायके नारे महरीपुर से ससुराल आई थी। इसके कुछ देर बाद सास छोटका देवी घर से 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में पहुंची और पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटनास्थल की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों मृतकों के साथ घर में कोई सक्षम व्यक्ति मौजूद नहीं था। ससुर ब्रजराज दिव्यांग हैं, जबकि संगीता का पति और उसके तीन देवर बाहर नौकरी करते हैं। फिलहाल उन्हें इसकी सूचना दे दी गई है और वे घर लौट रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आत्महत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत खारी रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments