scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशउप्र : गाजियाबाद में 28 हजार से अधिक शराबी गिरफ्तार

उप्र : गाजियाबाद में 28 हजार से अधिक शराबी गिरफ्तार

Text Size:

गाजियाबाद, 11 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने शराब की दुकानों के पास सड़कों पर शराब पीने वाले शराबियों के खिलाफ छह जनवरी से चलाये गये अपने विशेष अभियान के दौरान 28,682 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने एक बयान के जरिये यह जानकारी साझा की। उन्‍होंने बताया कि यह अभियान इस साल छह जनवरी को शुरू किया गया था। हर दिन शाम छह बजे से 10 बजे तक शराब की दुकानें बंद होने तक हर थाने की पुलिस ऐसे स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, जहां लोग अपनी गाड़ियों में शराब पीते थे।

कुछ जगहों पर कुछ हुड़दंगियों को अपनी कार की बोनट या डिग्गी पर शराब पीते और खाते हुए भी देखा गया। इन सभी पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मिश्र ने कहा कि पुलिस ने यह सख्त कार्रवाई सिटी, ग्रामीण और ट्रांस हिंडन जोन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए की है। कानून व्यवस्था की स्थिति और हत्या व अन्य गैर इरादतन हत्या जैसे अपराधों में 50 प्रतिशत तक कमी आई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शराबियों के खिलाफ यह अभियान आगामी महीनों में भी जारी रहेगा।

भाषा

सं, आनन्‍द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments