scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशउप्र: बरेली में मोहपाश गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

उप्र: बरेली में मोहपाश गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

बरेली, 25 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने सोमवार को कथित तौर पर मोहपाश में फंसाकर रुपये ऐंठने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिनी बाईपास रोड पर निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के पास हनी उर्फ नेहा खान, गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश और मिथलेश गंगवार को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि गिरोह का एक अन्य सदस्य मोहित मिश्रा और उसके दो अज्ञात साथी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में इज्जतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना आकाश अपने साथियों के साथ मिलकर महिला गिरोह की सदस्य की मदद से अनजान लोगों को कथित तौर पर फंसाता था और उनसे बड़ी रकम वसूलता था।

पुलिस ने बताया कि हनी उर्फ नेहा खान पहले अपने शिकार से संपर्क करती और उसे किसी होटल या सुनसान जगह पर बहला-फुसलाकर ले जाती, जहां बाकी लोग तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने या झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते।

पुलिस के मुताबिक, हाल ही में गिरोह ने अमित राठौर नाम के एक युवक को एक होटल में कथित तौर पर बुलाया और उसे अगवा कर मिनी बाईपास रोड पर ले जाकर पांच लाख रुपये की मांग की।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने बदमाशों को 30,000 रुपये और एक सोने की अंगूठी दे दी।

पुलिस के मुताबिक, गिरोह पहले भी इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है।

अधिकारियों ने गिरफ्तारियों को एक बड़ी सफलता बताते हुए लोगों से ऐसे गिरोह से सतर्क रहने का आग्रह किया।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments