scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशउप्र: विधान परिषद ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को बधाई दी

उप्र: विधान परिषद ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को बधाई दी

Text Size:

लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधान परिषद में सदस्यों ने भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला व उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी।

विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य विजय बहादुर पाठक, डॉ. जयपाल सिंह व्‍यस्‍त और अनूप कुमार गुप्‍ता ने शुक्ला व उनकी टीम के सदस्यों को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने व लौटने पर संपूर्ण सदन की ओर से बधाई दी।

परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।

पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत के लिए 26 जून, 2025 का दिन अंतरिक्ष में एक ऐतिहासिक दिन बन गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखा था।

पाठक ने कहा कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले आईएसआरओ अंतरिक्ष यात्री बने, जिसके लिए सदन की ओर से सर्वसम्मति से उनको व उनकी टीम के अन्य सदस्यों को हार्दिक बधाई दी गई।

‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) गयी थी।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ के निवासी हैं।

शुक्ला और अन्य तीन सदस्य 15 जुलाई को कैलिफोर्निया में समुद्र में सुरक्षित रूप से उतर गए थे।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments