scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशउप्र: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में खादी महोत्सव शुक्रवार से

उप्र: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में खादी महोत्सव शुक्रवार से

Text Size:

लखनऊ, 20 नवंबर (भाषा) स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने, पारंपरिक कलाओं और खादी आधारित उद्योगों के लिए नए बाजार खोलने और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देशय से शुक्रवार से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 10 दिवसीय खादी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, खादी महोत्सव ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प और स्थानीय कला की समृद्ध विरासत को व्यापक पहचान के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करेगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी मंत्री राकेश सचान इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

राज्य के विभिन्न जिलों के 160 से अधिक उद्यमी और इकाइयां अपने उत्पाद प्रस्तुत व उनकी बिक्री करेंगी।

प्रदर्शनी में सहारनपुर से नक्काशीदार लकड़ी का फर्नीचर, भदोही से कालीन, अमरोहा से गमछे व सदरी, सीतापुर से दरी व तौलिये, बनारसी रेशमी साड़ियां, प्रतापगढ़ से आंवला उत्पाद, लखनऊ से शाही शहद, मिट्टी के शिल्प, बीकानेरी पापड़, चमड़े का सामान, पारंपरिक जैकेट, वस्त्र और स्वदेशी उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी।

बयान के मुताबिक, महोत्सव के दौरान चयनित उद्यमियों और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

यह आयोजन राज्य भर के उद्यमियों के लिए नवाचार, व्यापार विस्तार और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments