scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशउप्र सरकार परिवार नियोजन सेवाओं के लिए चलाएगी ‘मिशन परिवार विकास’ अभियान

उप्र सरकार परिवार नियोजन सेवाओं के लिए चलाएगी ‘मिशन परिवार विकास’ अभियान

Text Size:

लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 18 से 31 जनवरी तक ‘मिशन परिवार विकास’ अभियान का आयोजन करेगी।

इस सम्बन्ध में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. पिंकी जोवेल की तरफ से समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

मिशन निदेशक ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पखवाड़े के दौरान जनपदों के दूर-दराज के इलाकों में परिवार नियोजन के महत्वपूर्ण संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इन सेवाओं का लाभ उठा सकें और परिवार नियोजन के प्रति उनकी जागरूकता और रुचि में वृद्धि हो।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में महाप्रबंधक, परिवार नियोजन, सुर्यान्शु ओझा ने बताया कि सामुदायिक गतिविधियों के तहत ‘सास-बहू’ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवार नियोजन के महत्व पर चर्चा कर परिवारों को जागरूक और प्रेरित किया जाएगा।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments