scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशUP सरकार ने COVID से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का किया ऐलान

UP सरकार ने COVID से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रूपये देने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कई पत्रकार संक्रमित हो गये और अपनी जान गंवा बैठे,ऐसे में उनका परिवार असहाय हो गया.

Text Size:

लखनऊ : पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और उनके अथक एवं असमानांतर योगदान को सम्मानित करने के प्रयास के तहत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले खबरनवीसों के परिवारों के लिए 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की.

‘हिंदी पत्रकारिता दिवस’ के मौके पर आदित्यनाथ न कहा, ‘आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी पत्रकारिता का सामाजिक जनजागरण एवं राष्ट्र निर्माण में अप्रत्याशित योगदान रहा है. हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सभी पत्रकारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.’

उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और वह उन्हें प्रोत्साहित करती रहेगी.

पत्रकारों के प्रयासों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा , ‘ऐसे चुनौतीपूर्ण और कठिन दौर के दौरान सभी पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों ने प्रासंगिक और प्रामाणिक सूचनाएं हमतक लाने में अपनी जान जोखिम में डाली. उन्होंने 24 घंटे काम किया जो प्रशंसनीय है.’

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में कई पत्रकार संक्रमित हो गये और अपनी जान गंवा बैठे,ऐसे में उनका परिवार असहाय हो गया.

share & View comments