scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशउप्र सरकार ने रक्षा विनिर्माण इकाइयों को स्थापित करने के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की: योगी आदित्यनाथ

उप्र सरकार ने रक्षा विनिर्माण इकाइयों को स्थापित करने के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की: योगी आदित्यनाथ

Text Size:

नोएडा(उप्र), 30 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि देश में स्थापित किये जा रहे दो रक्षा औद्योगिक गलियारों में से एक उत्तर प्रदेश में विकसित किया जा रहा है और राज्य सरकार ने इसमें रक्षा विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की है।

मुख्यमंत्री ने नोएडा के सेक्टर 80 में राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के रक्षा उपकरण और इंजन परीक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गलियारे को अलीगढ़, कानपुर, आगरा और चित्रकूट समेत छह जिलों में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण केंद्र को लखनऊ में स्थापित करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि इस मिसाइल प्रणाली ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत 1947 से ही चुनौतियों का सामना कर रहा है और इन चुनौतियों का स्वरूप निरंतर बदलता जा रहा है। अगर आपके पास शक्ति है, तो दुनिया आपके सामने झुकती है। यह प्राचीन अवधारणा आज भी प्रासंगिक है।’’

योगी ने भारत के पारंपरिक ज्ञान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘शस्त्र और शास्त्र के बीच संतुलन होना चाहिए। एक राष्ट्र इस संतुलन से ही शक्तिशाली बनता है, और शक्तिशाली बनने के बाद ही कोई शांति की अपील कर सकता है।’’

उन्होंने शक्ति और साहस के महत्व को रेखांकित करने के लिए महाराणा प्रताप की उक्ति, ‘वीर भोग्या वसुंधरा’ (वीरों को पृथ्वी विरासत में मिलती है) का भी उल्लेख किया।

सिंह और योगी ने नोएडा में राफे एमफाइबर रक्षा विनिर्माण केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments