(फोटो के साथ)
कानपुर (उप्र), पांच मई (भाषा) कानपुर के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दंपति और उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों सोमवार को बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के चमनगंज इलाके में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्टरी लगी थी।
अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद दानिश (45) और उसकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव इमारत की चौथी मंजिल से रात करीब एक बजे बरामद किए गए। दंपति की तीन बेटियों- सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (सात) के शव सुबह करीब छह बजे उसी मंजिल से बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को चौथी मंजिल तक पहुंचने में कई घंटे लग गए।
पुलिस के अनुसार, पड़ोसियों ने रविवार रात को इमारत से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा तो दमकल केंद्र और पुलिस को सूचना दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) मंजय सिंह ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग भूतल में लगी और जल्द इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
सिंह ने कहा, ‘‘संदेह है कि संभवत: इमारत में स्थित जूते की फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग के कारण कुछ घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे स्थिति और खराब हो गई।’’
सहायक पुलिस आयुक्त (कर्नलगंज) टीबी सिंह ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए राहत अभियान में दमकलकर्मियों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास की आधा दर्जन से अधिक इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया है।’’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को इमारत की वैधता और अग्नि सुरक्षा स्थिति की जांच करने और उसके अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
भाषा सं सलीम वैभव सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.