मुजफ्फरनगर (उप्र), 19 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में होली खेलने के दौरान दो समूहों में झगड़ा हो गया जिसके बाद 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने कहा कि घटना शुक्रवार को कैराना पुलिस थानांतर्गत सेहपट गांव में हुई। उन्होंने कहा कि घटना में कई लोग जख्मी हुए जिनमें से छह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों समूह के लोगों ने एक दूसरे को लाठियों, लोहे के छड़ों और पत्थरों से मारा। कपरवान ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धाराओं में मामला दर्ज किया और शनिवार को 26 लोगों को गिरफ्तार किया।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.