scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशकिसानों के मुद्दों पर कांग्रेस का यूपी में 15 हज़ार नुक्कड़ सभा का प्लान, आवारा पशुओं की समस्या पर खास फोकस

किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस का यूपी में 15 हज़ार नुक्कड़ सभा का प्लान, आवारा पशुओं की समस्या पर खास फोकस

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू इन मुद्दों पर सोशल मीडिया पर लगातार मुखर है. अब यूपी भर में 15 हजार नुक्कड़ सभाएं करने का प्लान तैयार किया गया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में आगरा में एक किसान ने इस समस्या से तंग आकर आत्महत्या भी कर ली थी. अब कांग्रेस इस मुद्दों को प्रदेश स्तर पर उठाकर आंदोलन की तैयारी में है. इसको लेकर स्लोगन, पोस्टर और वीडियो कैंपेन तैयार किए जा रहे हैं. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू इन मुद्दों पर सोशल मीडिया पर लगातार मुखर है. अब यूपी भर में 15 हजार नुक्कड़ सभाएं करने का प्लान तैयार किया गया है.

 

किसान जनजागरण अभियान से शुरुआत

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो फरवरी के दूसरे हफ्ते से किसान जनजागरण अभियान की शुरुआत कांग्रेस करेगी जिसे बाद में बड़े आंदोलन के तौर पर खड़ा करने का प्रयास है. इसके लिए स्लोगन, पोस्टर और वीडियो क्रिएटिव बनने शुरू हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें वायरल करने का प्रयास भी रहेगा. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस अभियान में हिस्सा लेने यूपी के कुछ जिलों में जाएंगी. हालांकि अभी तारीख की घोषण नहीं हुई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने दिप्रिंट को बताया, ‘पूरे प्रदेश में किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. गन्ना किसानों के भुगतान की समस्याओं और घटतौली की खबरें लगातार मीडिया में आती रहती हैं. किसान आंदोलनों के जानकार बताते हैं कि पूर्वांचल में धान खरीदी भी बिचौलियों के भरोसे सरकार ने किया. बुंदेलखंड में लगातार किसान को बैंकों से नोटिस मिल रहे हैं जबकि किसान बे-मौसम बारिश की मार से जूझ रहा है, उसकी दलहन की फसल पूरी चौपट हो गयी है. इन सारे सावालों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को ब्लॉक, तहसील से लेकर राजधानी तक घेरने की तैयारी में जुट गए हैं. इस अभियान के तहत किसानों के नेतृत्व में कांग्रेस नेता जिला स्तर पर प्रशासन के साथ भजापा के जनप्रतिनिधियों को भी घेरेंगे.’

आगरा में किसान की आत्महत्या के बाद परिजनों से मिलते अजय लल्लू | फोटो: ट्विटर

किसान मांग पत्र भरवाए जाएंगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस अभियान के लिए किसान मांग पत्र भी छप रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के बीच में जाएंगे. उनके मुताबिक, ‘हर ब्लॉक में करीब 50 कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया गया है जिनको किसान मांग पत्र देकर किसानों के बीच में उतारा जाएगा. वहीं जमीन पर किसान आंदोलन का माहौल बनाने के लिए पूरे प्रदेश में हर ब्लॉक में दो बड़ी नुक्कड़ सभा होगी जिसमें कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में करीब 15 हज़ार नुक्कड़ सभाओं की रूपरेखा भी तैयार कर ली है.’

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर किसानों के हक में एक रैली निकाल कर किसान मांगपत्र भरवाए गए थे. वहीं नई रणनीति के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसानों के हक में तमाम नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगी. वहीं मार्च या अप्रैल में किसानों की समस्या पर दो बड़ी रैलियों की भी तैयारी है जिसमें एक पूर्वी यूपी तो दूसरी पश्चिम यूपी में हो सकती है.

share & View comments