scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशUP सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में निधन, पत्नी की हालत नाजुक

UP सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में निधन, पत्नी की हालत नाजुक

मुख्यमंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह, उनकी पत्नी और ड्राइवर गाड़ी में थे. वह नेशनल हाइवे 28 पर बस्ती के पास यात्रा कर रहे थे. पेड़ से टकराने की वजह से यह दुर्घटना हुई.

Text Size:

बस्तीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऑफिस के अंतर्गत ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) मोतीलाल सिंह की यूपी के बस्ती जिले के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

मुख्यमंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह, उनकी पत्नी और ड्राइवर गाड़ी में थे. वह नेशनल हाइवे 28 पर बस्ती के पास यात्रा कर रहे थे. पेड़ से टकराने की वजह से यह दुर्घटना हुई.

दुर्घटना में मोतीलाल सिंह की जान चली गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. हालांकि, अभी और ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस बीच मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सीएम श्री जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है.

महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.’

मोतीलाल सिंह गोरखपुर नगर निगम के अपर आयुक्त पद पर कार्यरत थे. रिटायरमेंट के बाद वे गोरखपुर मंदिर से जुड़ गए बाद में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कैंप कार्यालय से उन्हें ओएसडी बना दिया था.


यह भी पढ़ें : फेवरे-ल्युबा: भारत के बाज़ार में आने वाली ‘पहली’ स्विस घड़ी जिसकी चमक स्मार्टफोन के दौर में फीकी पड़ी


 

share & View comments