scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशउप्र : चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल “बमतूल बुखारा” प्रदर्शित की गई

उप्र : चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल “बमतूल बुखारा” प्रदर्शित की गई

Text Size:

प्रयागराज, 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर उनकी पिस्तौल “बमतूल बुखारा” आम जनता के लिए प्रदर्शित की गई।

इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक डॉ राजेश मिश्र ने बताया कि लगभग 22 महीने बाद मूल पिस्तौल को आम जनता के लिए आज प्रदर्शित किया गया। सुरक्षा मानक उपलब्ध नहीं होने के चलते संग्रहालय में बनी आजाद गैलरी में इस पिस्तौल की प्रतिकृति रखी गई है।

मिश्र ने बताया कि इस ऐतिहासिक पिस्तौल की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जरूरत है और इसके लिए मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। फिलहाल यह पिस्तौल संग्रहालय में एक सुरक्षित स्थान पर रखी गई है।

उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर, इतिहासकार प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद की अहम भूमिका का उल्लेख किया।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments