कौशांबी, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कासिया नादिरगंज गांव के अभय द्विवेदी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के एनसीएमईसी पोर्टल पर एक शिकायत प्राप्त हुई कि एक युवक सोशल साइट पर बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर अपराध शाखा-लखनऊ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराध शाखा-लखनऊ के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जिले के साइबर अपराध थाने में आरोपी युवक अभय द्विवेदी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67बी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि वह ये वीडियो किसे भेजता था और इसके खरीदार किन-किन देशों में हैं।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.