प्रतापगढ़, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक पुलिस उपनिरीक्षक के साथ दीवानी न्यायालय के बाहर हुई मारपीट के मामले में शनिवार को चार अधिवक्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) शिव नारायण वैश्य ने शनिवार को बताया कि थाना देल्हूपुर से पुलिस उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह विभाग के काम से शुक्रवार की दोपहर दीवानी न्यायालय आए थे जहां अधिवक्ता इमरान ने अपने साथियों के साथ हरेंद्र सिंह पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना नगर कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह कि तहरीर पर अधिवक्ता इमरान, वासिद खान, गुलजार और पंकज कौशल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वैश्य ने बताया कि इमरान का उसके पड़ोसी से विवाद चल रहा है और पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस इमरान और उसके पिता को थाने पर लायी थी। इसी मामले को लेकर दीवानी न्यायालय में उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह पर हमला किया गया।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.