scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशउप्र: कार पलटी, महिला हेड कांस्टेबल सहित दो की मौत

उप्र: कार पलटी, महिला हेड कांस्टेबल सहित दो की मौत

Text Size:

नोएडा (उप्र),25मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस की एक कार पलट जाने से उसमें सवार एक महिला हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत जिले की पुलिस कथित तौर पर अगवा की गई एक किशोरी को छत्तीसगढ़ से लेकर लौट रही थी, तभी सुबह साढ़े पांच बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सहायक उप निरीक्षक वेदपाल सिंह, वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बबीता, चालक प्रदीप, लड़की के पिता व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रवक्ता के अनुसार घायलों को तत्काल उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला हेड कांस्टेबल बबीता व कार चालक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। दनकौर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments