scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशउन्नाव कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पार्टी से 1 साल पहले ही निलंबित कर दिए गए थे- भाजपा

उन्नाव कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पार्टी से 1 साल पहले ही निलंबित कर दिए गए थे- भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने एक साल पहले ही सेंगर को सस्पेंड कर दिया था जब यह मामला उजागर हुआ था. और वह अब भी पार्टी से निलंबित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव दुष्कर्म कांड के प्रमुख आरोपी और पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. मीडिया से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सेंगर को पार्टी ने एक साल पहले ही सस्पेंड कर दिया था जब यह मामला उजागर हुआ था. और वह पार्टी से निलंबित हैं. भाजपा में इस तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि उन्नाव मामले की सीबीआई जांच चल रही है.

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर के बाहर मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता के चाचा महेश सिंह को एक दिन की पैरोल मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया है. महेश सिंह को रविवार को दुर्घटना में मारे गए अपने दो रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई है.

पीड़िता के परिवार के लोग रायबरेली जेल में बंद चाचा महेश सिंह के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे थे.

पीड़ित परिवार की मांग थी कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दी जाए. साथ ही परिवार ने जल्द से जल्द आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई करने की भी मांग रखी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में रविवार को रायबरेली में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दुष्कर्म पीड़िता का इलाज चल रहा है. रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा पर विधायक के भाई पर जानलेवा हमले के आरोप समेत तीन मामले दर्ज हैं. परिवार के लोग महेश सिंह के खिलाफ सभी मामले वापस लेने के साथ ही उनको तत्काल पैरोल पर रिहा करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे.

उधर ट्रामा में भर्ती दुर्घटना में घायल दुष्कर्म पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के साथ ही दुर्घटना में घायल वकील महेंद्र प्रताप सिंह वेंटिलेटर पर हैं. ट्रामा सेंटर में रायबरेली पुलिस भी मौजूद है.

किशोरी की चाची और मौसी के शव अभी लखनऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में ही रखे गए हैं. पुलिस दोनों शवों को सुबह उन्नाव लाने की तैयारियों में जुटी है. सभी थानाध्यक्षों को बता दिया गया है कि किसी को किसी भी समय कहीं भी पहुंचने के लिए कहा जा सकता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज सेंगर से जेल में मिलने गए थे और उन्हें चुनाव के दौरान दिए समर्थन पर शुक्रिया अदा भी किया था. साक्षी महाराज के जेल में जाने पर भारी विवाद भी हुआ था.

share & View comments