scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशउप्र : बलिया में अभिभावकों और सहकर्मियों से अभद्रता के आरोप में प्रधानाध्यापिका निलंबित

उप्र : बलिया में अभिभावकों और सहकर्मियों से अभद्रता के आरोप में प्रधानाध्यापिका निलंबित

Text Size:

बलिया, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को अभिभावक और सहकर्मियों के साथ गाली गलौज करने तथा दायित्व निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्राथमिक विद्यालय (गंगौली) केवरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिया देवी के विरुद्ध ग्राम प्रधान सुरेश प्रजापति ने 13 नवंबर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि रिया देवी अभिभावक और सहकर्मियों के साथ गाली-गलौज करती है और दायित्व निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतती हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी अनूप त्रिपाठी ने करते हुए अभिभावकों में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिया देवी के प्रति आक्रोश पाया गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिया देवी विद्यालय में कार्यरत रसोइया के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं।

सिंह ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिया देवी पर लगे आरोप सही हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें मंगलवार से निलंबित कर दिया गया है। रिया देवी को प्राथमिक विद्यालय परसिया से संबद्ध किया गया है।

भाषा

सं, सलीम रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments