श्रावस्ती, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान से जुड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र के हिंदू त्योहार को बाधित करने और आस्था के नाम पर हिंसा व अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
योगी ने दंगाइयों की तुलना ‘चुंड’ और ‘मुंड’ राक्षसों से करते हुए कहा कि देवी भगवती उन्हें नहीं बख्शेंगी और उनका सर्वनाश कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री, श्रावस्ती में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
बरेली में एक दिन पहले शुक्रवार को नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी।
योगी ने कहा, “आपने देखा होगा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा का विरोध किया जाता है। यह उनका मामला और उनकी परंपरा है। हम मूर्ति पूजा करते हैं। हम ‘साकार ब्रह्म’ और ‘निराकार ब्रह्म’ की पूजा करते हैं, जिसकी सनातन धर्म अनुमति देता है। कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ कह रहे हैं और आगजनी व तोड़फोड़ कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “वे जानते हैं कि यह शारदीय नवरात्र है, विजयादशमी का अवसर है। अगर वे शारदीय नवरात्र के दौरान अराजकता फैलाते हैं, ‘चुंड’ व ‘मुंड’ जैसे काम करते हैं, तो देवी भगवती इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “देवी भगवती ऐसे ‘चुंड’ और ‘मुंड’ को कुचलती हैं।”
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, चुंड और मुंड दो राक्षस भाई थे जिन्होंने शुंभ और निशुंभ राक्षसों की सेवा की थी और देवी काली ने उनका वध किया था, जिसके कारण उनका नाम चामुंडा पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी शक्ति प्राप्त करने के लिए देवी दुर्गा की पूजा करते हैं।
योगी ने कहा, “भारतीय संस्कृति जितनी समृद्ध होगी, भारत उतना ही सशक्त होगा, लोक कल्याण और विश्व कल्याण का मार्ग उतना ही सशक्त होगा। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया को यही संदेश दे रहा है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें शांति और कल्याण पसंद नहीं है। जब भी कोई हिंदू त्योहार आता है, तो उनमें एक गर्माहट पैदा हो जाती है, उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें ‘डेंटिंग’ और ‘पेंटिंग’ का सहारा लेना पड़ता है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था एक आंतरिक मामला है और यह प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी आस्था के अनुसार कार्यक्रम कर सकता है, किसी को इससे कोई आपत्ति नहीं है।
योगी ने कहा, “लेकिन अगर आस्था के नाम पर आगजनी, तोड़फोड़, नागरिकों पर हमला, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला, पुलिस पर हमला और बेटियों का जीवन नरक बनाने जैसी घटनाओं को भड़काया जाए, तो आपको बख्शा नहीं जाएगा और जब आपको बख्शा नहीं जाएगा, तो आपको कभी रिहा नहीं किया जाएगा।”
योगी, श्रावस्ती में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसी कारण धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था और यह प्रतिबंध जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अराजकता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आदित्यनाथ ने कहा, “हम सभी को सम्मान व सुरक्षा देंगे लेकिन अगर कोई सुरक्षा से खिलवाड़ करने या निर्दोषों पर हमला करने की हिम्मत करता है, तो उसकी आने वाली पीढ़ियों के सामने ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि यह एक मिसाल बन जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान माहौल खराब करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को विकास पसंद नहीं है, वे तालिबानी व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और दारुल इस्लाम में भी आस्था रखते हैं। उनसे मैं यही कहूंगा कि तालिबानी व्यवस्था और दारुल इस्लाम की चाहत जन्नत में भी पूरी नहीं होगी और उन्हें पहले जहन्नुम जाना होगा।”
योगी ने कहा कि ये लोग भूल गए हैं कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और अगर यह विकास करना जानता है, तो माफिया तत्वों और अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटना भी जानता है।
भाषा अरूनव जफर जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.