एटा (उप्र), चार मई (भाषा) एटा जिले के जलेसर इलाके में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फैजान खान ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट किया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हसनगढ़ गांव निवासी फैजान खान ने गंभीर प्रकृति की टिप्पणी की थी, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिंह ने कहा कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली कार्रवाई) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.