बलिया (उप्र), 18 मई (भाषा) बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के कनैला गांव में एक युवक ने शनिवार देर रात फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मंगल सिंह (19) ने शनिवार रात घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
गड़वार थाना के प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि युवक की दादी ने रविवार तड़के उसे फंदे से लटका देखकर शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा
सं आनन्द नेत्रपाल सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.