scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशउन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया, एम्स में होगा इलाज

उन्नाव रेप पीड़िता को एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया, एम्स में होगा इलाज

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि पीड़िता को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट करके तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए. पीड़िता की हालत में सुधार आ रहा है.

Text Size:

लखनऊ: उन्नाव रेप केस की पीड़िता को सोमवार शाम एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया. अब पीड़िता का इलाज दिल्ली के एम्स में होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि पीड़िता को एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट करके तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया जाए. इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो वकील को भी शिफ्ट किया जाए. इसी के तहत पीड़िता को शाम 6:30 बजे दिल्ली भेजा गया.

लखनऊ स्थित किंग जाॅर्ज मेडिकल के प्रवक्ता डाॅ. सदीप तिवारी ने बताया कि फिलहाल पीड़िता को ही भेजा गया है. वकील को देर रात या मंगलवार को भेजने की तैयारी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता से जुड़े एक्सीडेंट के मामले को लखनऊ की एक अदालत से दिल्ली स्थानान्तरित करने का अपना आदेश स्थगित कर दिया था और कहा था कि पीड़िता के परिजनों को इस बात की छूट है कि वे जब उचित समझें उसे दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश


28 जुलाई से लखनऊ में भर्ती पीड़िता की हालत में सुधार आ रहा है. बेहोशी से वह धीरे-धीरे वापस आ रही है. उसने नवें दिन आंख खोली है. प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी के मुताबिक, ‘पीड़िता को वेंटिलेटर से भी हटाने का प्रयास किया गया मगर उसका ब्लड प्रेशर अभी भी नियंत्रण में नहीं है.’

डाॅ. संदीप तिवारी ने बताया, ’28 जुलाई के बाद से आज पीड़िता की हालत में सुधार दिखा. वह अब संकेत समझ रही है. वहीं वकील अभी भी कोमा में हैं.’

डॉक्टर संदीप के मुकाबिक पीड़िता को बुखार आने की प्रवृत्ति में भी कमी देखी गई है. निमोनिया और बुखार का प्रकोप कम हुआ है पर ब्लड प्रेशर अनियंत्रित है.

उन्नाव के माखी गांव की दुष्कर्म पीड़ित के खिलाफ पांच मामलों में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपित हैं. सभी मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई आज कुलदीप सिंह सेंगर को रिमांड पर लेगी. सेंगर को तीस हजारी कोर्ट, दिल्ली में पेश किया गया. इस मामले में सीबीआई ने नामजद आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके साथ ही पीड़िता की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी भी लखनऊ सीबीआई मुख्यालय बुलाए गए हैं.

share & View comments