scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त कीं

आंध्र प्रदेश में अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त कीं

Text Size:

अन्नामय्या, 16 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में जंगल के अंदर अज्ञात व्यक्तियों ने एक मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त कर दीं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि घटना मुलाकलाचेरुवु मंडल में कादिरीनाथुनकोटा गांव के निकट हुई।

एक सरकारी बयान के अनुसार, मंदिर के मुख्य देवता भगवान आंजनेय स्वामी हैं।

अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हमें संदेह है कि यह खजाना खोजने वालों या मंदिर से जुड़े प्रतिद्वंद्वी समूहों के लोगों की हरकत हो सकती है।’’

पुलिस ने भारतीय खजाना अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

इस बीच, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर में घटी घटना की निंदा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दोषियों को सजा दिलाने के लिए गहन जांच करें।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments