scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशअज्ञात हमलावरों ने की सुरक्षाकर्मी की हत्या

अज्ञात हमलावरों ने की सुरक्षाकर्मी की हत्या

Text Size:

जयपुर, 25 मई (भाषा) जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोदाम के सुरक्षाकर्मी की कथित तौर पर हत्या कर दी।पुलिस ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (बगरू) अमीर हसन ने बताया कि दूदू कस्बे का गणेश गुर्जर (27) एक गोदाम में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था, उसका शव शनिवार सुबह मिला और सिर पर चोट के निशान पाये गये।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि बगरू थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments